असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन के लिए काउंसलिंग 27 को
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना
उत्तर बस्तर कांकेर, 24 मार्च 2025/ जिले के बेरोजगार युवाओं के भविष्य को बेहतर एवं आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार व स्वरोजगार से जोडने के लिए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पखांजूर में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन (डोमेस्टिक) के 40 सीट हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाना हैं। जिसके लिये 27 मार्च को सुबह 11 बजे से संस्था में काउंसलिंग आयोजित किया जायेगा। अतः इच्छुक उम्मीदवार न्यूनतम योग्यता 10 वीं पास के साथ अंकसूची की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं 02 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ तथा समस्त दस्तावेजों के मूल प्रति के साथ स्वंय शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पखांजूर में उक्त तिथि में उपस्थित होगे।