पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना, कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 30 को

बालोद, 17 मार्च 2025। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत विद्यार्थियों का कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु जिला स्तर पर चयन परीक्षा 30 को आयोजित की जाएगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग संजय चंदेल ने बताया कि शिक्षा सत्र वर्ष 2025-26 अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु पूर्व तिथि 23 को निर्धारित की गई थी। जिसे संशोधित करते हुए अब 30 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जिले के शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को अपना प्रवेश पत्र संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी से प्राप्त कर परीक्षा में शामिल होने को कहा है।