पीएम आवास के नए पात्र लाभार्थियो के सर्वेक्षण के लिए चलाया जा रहा है आवास पखवाड़ा, आखिरी तारीख 31 तक
बालोद, 17 मार्च 2025। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखण्डों में 15 से 30 तक आवास पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत नवीन पात्र लाभार्थियों की पहचान कर उनका सर्वेक्षण कार्य आवास प्लस मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से कराया जा रहा है। योजनान्तर्गत जिले में किसी कारणवश छुटे हुए पात्र परिवारों को स्वयं का पक्का आशियाना प्रदान करने सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। यह सर्वेक्षण आवास प्लस 2024 मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से किया जा रहा है, यह ऐप संभावित पात्र परिवारो का विवरण एकत्रित करता है।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार ग्राम पचांयत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक और आवास मित्र को प्रगणक नियुक्त किया गया है। किसी भी पात्र परिवार का नाम यदि छूट जाता है तो वह संबंधित ग्राम पंचायत सचिव से संपर्क कर अपना सर्वे करवा सकता है। उन्होंने बताया कि सर्वे पूरी तरह निःशुल्क है तथा इसमें किसी भी प्रकार के शुल्क का कोई प्रावधान नहीं है यदि कोई सर्वेक्षण हेतु शुल्क की मांग करता है तो इसकी तत्काल शिकायत करंे। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 31 को सर्वेक्षण की अंतिम तिथि निर्धारित है। सीईओ डाॅ. कन्नौजे ने बताया कि पात्र हितग्राही स्वयं भी आवास प्लस एप्लिकेशन डाउनलोड कर सर्वेक्षण कर सकते है।