पालिका के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी

महासमुंद। वार्ड 14 के पार्षद एवं भाजपा नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक देवीचंद राठी ने बताया कि तुमगांव मार्ग में 2 साल से 1 फीट गहरा गड्डा हो गया था जिससे कई दुर्घटनाएं हुई है तीन दिन पहले एक मजदूर का हाथ ठेला पलट गया। गड्ढे को सीमेंट से कांक्रीट कराया गया। श्री राठी ने सड़क में बड़े-बड़े गड्डे होने का कारण नाली का गोबर पानी सड़क में आने के कारण होना बताया है। पालिका प्रशासन से शिकायत के बावजूद ठीक से सफाई नहीं हो रही है यही स्थिति रही तो नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन करने की मजबूरी हो जाएगी। नालियों में गोबर आने से रोकना आवश्यक है इसके लिए नगरपालिका को कठोर कदम उठाना होगा। अभी भी नाली का पानी कचरा मलमा सड़क में आ रहा है।