एसईसी आंतरिक मूल्यांकन व असाइनमेंट के लिए कार्यशाला

महासमुंद। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों को एसईसी (स्किल असाइनमेंट कोर्स), आंतरिक मूल्यांकन एवं असाइनमेंट संबंधी जानकारी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने के लिए प्राध्यापकों एवं अतिथि व्याख्याताओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन एनईपी प्रकोष्ठ डॉ ईपी चेलक, डॉ रीता पांडेय, अजय कुमार राजा, डॉ मालती तिवारी, डॉ अजय कुमार देवांगन, आशुतोष पुरी गोस्वामी के संयोजन में किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य करुणा दुबे ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की कक्षाएं संचालित हो रही है। विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन एवं असाइनमेंट के विषय समय पर प्रदान किया जाए। डॉ ईपी चेलक ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि महाविद्यालय में पदस्थ एवं उपलब्ध शिक्षक जिस कोर्स का संचालन करना चाहते हो उन्हीं कोर्सेज को महाविद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा चयन करना सुनिश्चित करें। एनईपी सहसंयोजक डॉ रीता पांडे ने कहा कि एईसी के रूप में बीए स्नातक द्वितीय सेमेस्टर में पर्यावरण, बीकॉम स्नातक द्वितीय सेमेस्टर में अंग्रेजी भाषा, बीएससी स्नातक द्वितीय सेमेस्टर में हिंदी भाषा, बीसीए स्नातक द्वितीय सेमेस्टर में हिंदी भाषा का अध्यापन करना सुनिश्चित करें। अजय कुमार राजा ने कहा कि यह ध्यान रखेंगे कि असाइनमेंट टॉपिक उनके पाठ्यक्रम के अलावा अन्य विषय से संबंधित चयन कराना सुनिश्चित करें। डॉ मालती तिवारी ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा संकाय के संकाय के संचालित पाठ्यक्रम को जीई के रूप में अध्यापन कराना सुनिश्चित करें। कार्यशाला में डॉ नीलम अग्रवाल, डॉ दुर्गावती भारतीय, डॉ रमाकांत अग्रवाल, मनीराम धीवर, डॉ सीमा रानी प्रधान, राजेश्वरी सोनी, मनबोध चौहान, दिलीप कुमार बढ़ई, जगदीश सत्यम, प्रियंका सोनवानी, डॉ. प्रियंका चक्रधारी, जीवन लाल चंद्राकर, मृणाली चंद्राकर, शिवानी तावेरकर, परवीन नजीब, विजय मिर्चे, गौरव सोनी, जागृति चंद्राकर, गरिमा दीवान, रेणुका साहू, गायत्री चंद्राकर, दिवाकर वर्मा, राजलक्ष्मी, आशीष बेरा, योगेश साहू, टीकम साहू, पूजा यादव, कल्याणी साहू, रितेश्वरी सेन, प्रकाशमणि साहू आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ. रीता पांडेय एवं आभार प्रदर्शन डॉ. मालती तिवारी ने किया।