नेत्र सहायक अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम
राजनांदगांव 13 मार्च 2025। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन द्वारा कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत नेत्र सहायक अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिले को वर्ष 2023-24 में मोतियाबिंद मुक्त जिला घोषित किया गया। जिले में दोनों आंख में मोतियाबिंद के मरीज नहीं है। सर्वेक्षण उपरांत एक आंख के पके मोतियाबिंद के 3 हजार 995 तथा कच्चे मातियाबिंद के 2 हजार 847 मरीज पाये गये। जिले में फरवरी माह तक लक्ष्य के विरूद्ध प्राप्त उपलब्धि मोतियाबिंद ऑपरेशन 8000 के विरूद्ध 7004 किया जा चुका है। स्कूली बच्चों के चश्मा वितरण 1200 के विरूद्ध 1087 चश्मा वितरण, 40 वर्ष से अधिक आयु के मरीजों को नजदीकी कार्य करने हेतु वितरित चश्मा 2000 के विरूद्ध 1012 वितरीत, नेत्रदान 20 के विरूद्ध 16 लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने मार्च माह तक शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत 9 मार्च से 14 मार्च 2025 तक ग्लूकोमा मुक्त विश्व के लिए एकजुट होना थीम पर विश्व ग्लूकोमा दिवस मनाया जाएगा। विश्व ग्लूकोमा दिवस में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से ग्लूकोमा बीमारी के बारे में जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, ताकि इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति का प्रारंभिक चरण में समय पर उपचार किया जा सके। पहचाने गये रोगियों का सर्वेाच्च उपचार हो सके, इसके लिए अधिक से अधिक मरीजों के चिन्हांकन हेतु कैम्प का आयोजन किया जायेगा। 40 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों के आंखों को दबाव व नजदीकी कार्य करने में कठिनाई हेतु चश्मा जांच करने नि:शुल्क चश्मा वितरण किया जाएगा। विश्व ग्लूकोमा दिवस कार्यक्रम के तहत जिला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर नागरिकों में ग्लूकोमा बीमारी का पता लगाने तथा बीमारी का इलाज कराने के बारे में जानकारी देने के लिए डिस्प्ले बोर्ड एवं बैनर लगाकर जागरूक किया जाएगा। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। बैठक में जिला नोडल अधिकारी अंधत्व डॉ. भानूप्रिया चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकर, नेत्र सहायक अधिकारी सुनील वर्मा सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।