अनफिट वाहन व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें-कलेक्टर
बालोद, 11 मार्च 2025। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में परिवहन विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शासन के मापदण्डांे के विरूद्ध अत्यधिक पुराना, जर्जर एवं खराब अनफिट वाहनों का संचालन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने यातायात, पुलिस एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को नशापान का सेवन एवं तेज गति तथा यातायात नियमों के विरूद्ध लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। श्री चन्द्रवाल आज आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चल रहे शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक एवं अजय किशोर लकरा सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने शासन के निर्देशानुसार जिले में चल रहे रबी गिरदावरी के कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए इस कार्य को निर्धारित समयावधि में त्रुटिरहित ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। श्री चन्द्रवाल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से अपने हाथ से उत्तर पुस्तिका लिखने में असमर्थ जिले के दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा के दौरान सहलेखक उपलब्ध कराने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को लिखित परीक्षा के दौरान दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए प्राथमिकता के साथ सहलेखक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अपर कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी श्री अजय किशोर लकरा से जिले में आयोजित होने वाली नीट 2025 के आयोजन हेतु जिला स्तरीय समिति के गठन के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होेंने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित वर्ष 2025 के बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों का नियमित निरीक्षण के अलावा परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसके लिए जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री चन्द्रवाल ने जिले में ग्रीष्मकालीन धान के बदले अन्य फसल लगाने के अभियान के अंतर्गत दलहन एवं तिलहन फसलों के बिक्री की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कृषि विभाग के उप संचालक को दलहन एवं तिलहन फसलों की बिक्री की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। जिससे कि किसानों को उनके उत्पाद का वाजिब दाम मिल सके।