अपर कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश

बालोद, 11 मार्च 2025। संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में आयोजित जनदर्शन मंे कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर अजय किशोर लकरा ने जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर जनदर्शन में पहुंचे लोगों के समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। श्री लकरा ने उन सब से बारी-बारी से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।
जनदर्शन में आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम पिनकापार निवासी यशवंत पटेल ने अपने गांव के बड़े तालाब के पास पंप लाईन बदलवाने की मांग की। इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड की ग्राम मटिया निवासी श्रीमती परदेशीनन बाई ने खाता विभाजन तथा ग्राम लिमोरा निवासी चन्द्रहास साहू ने गांव में जन चैपाल लगाने की मांग की। इसी तरह डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के अब्दुल रहीम खान ने अपने निजी भूमि में अवैध कब्जे को हटाने की मांग की। डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम अकोला निवासी उमेश्वरी ने स्थाई जाति प्रमाण पत्र बनाने की मांग की।