चार नई उचित मूल्य की दुकानों की स्वीकृति, आबंटन के लिए मंगाए आवेदन
कोण्डागांव, 10 मार्च 2025। जन सुविधा के लिए अनुविभाग में चार नई शासकी उचित मूल्य के दुकानों की स्वीकृति मिली है। इसके अंतर्गत तहसील कोण्डागांव के ग्राम पंचायत मसोरा के आश्रित पारा छुईडोडा और कुम्हारपारा में नई उचित मूल्य दुकानों का संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही ग्राम पंचायत कोकोड़ी के आश्रित पारा खुटडौंबरा तथा तहसील माकड़ी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पीढ़ापाल के आश्रित ग्राम अरंगुला में हितग्राहियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकानों का संचालन किया जाएगा। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा दुकानों के आबंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक एजेंसी व समिति 17 मार्च 2025 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोण्डागांव में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्रों के परीक्षणोपरांत संबंधित एजेंसी, संस्था, समूह को उचित मूल्य दुकान आबंटन की कार्यवाही की जाएगी।
नवीन दुकान आबंटन के लिए एजेंसी ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक सहकारी साख समितियों, लैम्प्स समितियां, वन सुरक्षा समितियां, भूतपूर्व सैनिकों द्वारा गठित सहकारी समितियां एवं अन्य सहकारी समितियों जो छत्तीसगढ़ सहकारिता अनिधिनियम 1960 अथवा छत्तीसगढ़ स्वायत्त सहकारी अधिनियम-1999 के तहत् पंजीकृत हो) एजेन्सियों का कार्यक्षेत्र उक्त संबंधित ग्राम पंचायत का होना अनिवार्य है, वे अपना आवेदन पत्र कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कोण्डागांव में प्रस्तुत कर सकते हैं।