पीएम इंटर्नशिप योजना, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में 12 तक रजिस्ट्रेशन शिविर
कोण्डागांव, 10 मार्च 2025। युवाओं को कौशल विकास और रोजगार के नए अवसर देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, में 12 तारीख तक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक पंजीयन शिविर आयोजित किया जाएगा। शासकीय पॉलीटेक्निक के प्राचार्य ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी इस दौरान निःशुल्क पंजीयन और आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातक उत्तीर्ण युवा आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी वर्तमान में किसी भी उच्च शिक्षा संस्थान में पंजीकृत न हो और किसी नियमित नौकरी में कार्यरत न हो, परिवार का कोई भी सदस्य शासकीय सेवा में न हो, वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख से अधिक न हो, आवेदनकर्ता की उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच हो।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल https://pminternship.mca.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पूरी तरह निःशुल्क है और इसे किसी भी लोक सेवा केंद्र या स्वयं के मोबाइल से किया जा सकता है। आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक का छायाप्रति, आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। इंटर्नशिप की अवधि 1 वर्ष होगी। चयनित अभ्यर्थियों को कॉर्पोरेट मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए योगेश सालेचा 7587429656, कुलभूषण साहू 9040712423, मोक्षधर मेश्राम 8839152812, हिमांशु देवांगन 6263701293 से संपर्क कर सकते हैं।