राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान की तैयारियों को लेकर कले्कटर ने ली बैठक , उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 23 को होगी परीक्षा

कोण्डागांव, 10 मार्च 2025। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान का आयोजन 23 तारीख को किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होगी। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई के नेतृत्व में तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में सोमवार को अभियान की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण की सदस्य सचिव श्रीमती भारती प्रधान ने महापरीक्षा अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों व परियोजना अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिले में 40 हजार परीक्षार्थियों को साक्षर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे साक्षरता केंद्रों में पढ़ने-लिखने वाले शिक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने हेतु प्रोत्साहित करें। जिला परियोजना अधिकारी वेणुगोपाल राव ने अभियान की मॉनिटरिंग, प्रचार-प्रसार, नामांकन, पंजीकरण और डेटा कम्प्यूटरीकरण की जिम्मेदारी तय की। वहीं, जिला स्त्रोत सदस्य हिमांशु सिन्हा ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अभियान से जुड़े अधिकारियों को प्रशिक्षित किया। इस महापरीक्षा में 15 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे शिक्षार्थियों को सम्मिलित कराया जा रहा है, जो शिक्षा की मुख्य धारा से कटे हुए या जो प्रांरभ से ही शाला त्यागी थे। इनके अलावा ऐसे नवसाक्षर जिन्होंने साक्षरता कक्षा में उल्लास प्रवेशिका के 200 घंटे की पढ़ाई पूरी कर ली है, उन्हें इस महापरीक्षा अभियान में सम्मिलित कराया जा रहा है। शिक्षार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 03 घंटे का समय दिया जायेगा। प्रश्न पत्र तीन भाग में है पहला भाग – पढ़ना, दूसरा- लिखना, तीसरा- गणित। प्रत्येक भाग 50 अंको का होगा, जिसमें प्रत्येक भाग में न्यूनतम 20 अंक प्राप्त करने वाले ही सफल माने जाएंगे।
निगरानी के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना सभी विकासखण्ड परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने विकासखण्डों के चिन्हांकित ग्राम पंचायत व वार्ड के प्रधान पाठकों व शिक्षकों की बैठक लेकर परीक्षा पूर्व की तैयारी अवश्य पूर्ण कर लें। प्रत्येक विकासखण्ड में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जो परीक्षा के दौरान समय-समय पर रिपोर्टिंग करेगा। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम प्रभारी श्री यश तुरकर मो. 9479189089 एवं श्री हिमांशु सिन्हा मो. 881510561 होंगे। बैठक में बीपीओ दवल सिंह पोटाई, कंवल सिंह पोया, माखन राम कोमरा, विकास ध्रुव, सखाराम वटी, जोगेंद्र पोयाम, देव साईं सलामी, तुलसीदास नेताम, राजेंद्र साहनी, रविंद्र कुमार तुरकर, कवल साय, कुलदीप और रूपेंद्र साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।