ओडिशा दर्शन को जा रहे कार खड़ी ट्रक से जा टकराई, 2 की मौके पर ही मौत, 4 लोग बुरी तरह ज़ख़्मी

महासमुंद। नेशनल हाईवे 53 में मंगई माता के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की जान चली गई। वहीं वेगनआर में सवार अन्य 4 लोग बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को रायपुर रेफर किया गया है। जिनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। और दो लोगों का इलाज तुमगांव के एक निजी अस्पताल में चल रही है। बताया जाता है कि सभी तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पीढ़ी से दर्शन के लिए ओडिशा जा रहे थे।
महासमुंद जिले के पटेवा पुलिस के अनुसार, रविवार को करीब 10.30 बजे खड़ी ट्रक में वेगनआर कार CG – 06 HC 8200 जाकर टक्कर मार दी। कार में सवार 6 लोगों में से पीढ़ी निवासी मुरारी चंद्राकर पिता जुड़ावन चंद्राकर (49) और हर्ष चंद्राकर पिता हुलेश चंद्राकर (27) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 4 लोगों में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस से तुमगांव उप स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चोट की गंभीरता को देखते हुए 2 लोगों को रायपुर राजधानी रेफर कर दिया। वही उमेश चंद्राकर पिता रेखलाल चंद्राकर (39) एक अन्य का इलाज तुमगांव के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। रायपुर रेफर किए गए लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, कार सवार ग्राम पीढ़ी से दर्शन के लिए ओडिशा की ओर जा रहे थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि वेगनआर कार टकराकर सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना के बाद घटना स्थल पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद लोेगों को वेगानार से बाहर निकाला गया। वेगानार को हटाने के लिए पुलिस को क्रेन मशीन मंगानी पड़ी और सड़क से कार को हटाया गया। हालांकि अभी तक घटना में घायलों का नाम नहीं मिल पाया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।