जनहित के लिए रहूंगा सदैव तत्पर : भाऊराम

महासमुंद। स्थानीय शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन में नगर पालिका अध्यक्ष व पार्षदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान वार्ड -25 राधाकृष्णन वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षद भाऊराम साहू ने शपथ ग्रहण पश्चात कहा कि वार्ड 25 की जनता ने उन्हें सेवा का अवसर प्रदान किया है। इस पर वे खरा उतरते हुए सदैव सेवा के लिए तत्पर रहेंगे तथा सरकार की सभी योजनाओं का लाभ वार्डवासियों को दिलाने का प्रयास करेंगे।