व्यवहार न्यायालय नारायणपुर में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन

नारायणपुर, 08 मार्च 2025 // जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव उत्तरा कुमार कश्यप के आदेशानुसार एवं सुश्री गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के आदेश अनुसार व्यवहार न्यायालय नारायणपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। हरेंद्रसिंह नाग अपार सत्र न्यायाधीश नारायणपुर के द्वारा भारत माता,महात्मा गांधी के मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। एवं कुमारी प्रतिभा मरकाम मुख्य न्यायाधीश नारायणपुर के द्वारा भी दीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर चंद्र प्रकाश कश्यप रिटेनर अधिवक्ता नारायणपुर एवं अधिवक्ता जितेंद्र शुक्ला जे.एस राठौर एवं अधिवक्ता सदस्यगण उपस्थित थे। चंद्र प्रकाश कश्यप रिटेनर अधिवक्ता के द्वारा नेशनल लोक अदालत में बताया गया कि नेशनल लोक अदालत में पक्ष कार के द्वारा न्याय शुल्क अदा किया गया है राजीनामा होने पर न्याय शुल्क को वापस प्रदान किया जाता है पक्षकारों को निर्णय के प्रति लिपि निशुल्क प्रदान की जाती है।
श्रीमान हरेंद्र सिंह नाग के द्वारा सभी विभाग एवं पक्षकारों को नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण को सुलह करने का सलाह दिया गया। और जितेंद्र शुक्ला के द्वारा नेशनल लोक अदालत के संबंध में बताया गया कि पक्षकारों को अधिक से अधिक राजीनामा करके आपसी समझौता करने की सलाह दी गई। व्यवहार न्यायालय में अपराधिक प्रकरण 10 में से तीन प्रकरण राजीनामा हुआ। भरण पोषण 10 प्रकरण में से 4 प्रकरण निपटाया गया। धारा 138 चेक बाउंस 40 प्रकरण में से 10 प्रकरण निपटाया गया। 2432000 रुपय वसूली की गई। यातायात 101 प्रकरण निपटाया गया। 10100 वसूल की गई। समरी केस 319 प्रकरण निपटाया गया 53500 रुपय वसूली की गई। अपर सत्र न्यायालय में 95 प्रकरण में से 95 प्रकरण निपटाया गया। 7000 रुपय वसूली की गई। बिजली बिल 66 प्रकरण में से 66 प्रकरण निपटाया गया। सिविल केस 2 प्रकरण में से 2 प्रकरण निपटाया गया। 685023 रुपय वसूली की गई। रेवेन्यू कैसे 179 प्रकरण में से 179 प्रकरण निपटाया गया। जल बिल 1938 प्रकरण में से 1938 प्रकरण निपटाया गया। 3256000 रुपय वसूली की गई। बी.एस.एन.ल 232 प्रकरण में से 232 प्रकरण निपटाया गया। 76503 रुपय वसूली की गई। बी.एस.एन.ल विभाग, केनरा बैंक, स्टेट बैंक, विद्युत विभाग, नगर पालिका, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया नेशनल लोक अदालत में विशेष सहयोग किया गया। इस अवसर पर समस्त न्यायिक कर्मचारीगण, न्याय मित्रगण उपस्थित एवं अधिवक्तागढ़ उपस्थित रहे।