फागुन मेला के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी

दंतेवाड़ा, 03 मार्च 2025। कार्यालय जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी माई जी श्री श्री दंतेश्वरी मंदिर परिसर में 5 से 15 मार्च तक फागुन मेला मनाने हेतु तिथि निर्धारित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में उक्त मेला स्थल पर आगन्तुक ग्रामीण, नगर वासियों एवं सेवादारों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 34 अधिकारियों एवं कर्मचारियों का रोस्टरवार ड्यूटी लगाई गई है।