शादी का कार्ड देने आए अधेड़ का शव फांसी पर मिला
महासमुंद। खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मामाभांचा के वीरा पेट्रोल पंप के सामने आम के बगीचा में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे की बताई जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि 11 मार्च को मृतक की बेटी की शादी होनी थी। खल्लारी थाना प्रभारी ने बताया कि गणपत पटेल (46) लाभांडी रायपुर का रहने वाला था। गुरुवार को व अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण कार्ड देने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था। निमंत्रण देने के बाद मामा भांचा के पास स्थित आम के बगीचा के पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी। दोपहर को मार्ग से गुजर रहे लोगों ने उसे आम के पेड़ पर लटकते देख सूचना दी। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।