ट्रैक्टर पलटा, इंजन में दबने से मौत

महासमुंद। सांकरा थाना अंतर्गत ट्रैक्टर पलटने के बाद इंजन में दबने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने धारा 106(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार श्रीरामपुर निवासी नवीन साहू ने पुलिस को बताया कि 27 फरवरी को उन्हें मोबाइल से सूचना मिली कि उनका भतीजा अजेश साहू का झगरेनडीह मार्ग ग्राम बिजेमाल पुलिया के पास ट्रैक्टर पलट जाने व उसके नीचे दबने से मृत्यु हो गई है। अजेश ग्राम भानपुर के किसी आदमी के ट्रैक्टर से जोंक नदी से रेत लाकर आसपास के गांव में देता था ।