विज्ञान और समाज विषय पर छात्राओं ने साझा किए अपने विचार

महासमुंद। शासकीय आशी बाई गोलछा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद के अटल टिंकरिंग लैब में 28 फ़रवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विविध विज्ञान आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य जीआर सिन्हा के मार्गदर्शन में एटीएल लैब प्रभारी चंद्रशेखर मिथलेश द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें निबंध लेखन प्रतियोगिता जिसमें विद्यार्थियों ने ‘विज्ञान और समाज’ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में प्रथम किरण यादव 11वीं ब, द्वितीय यशिका ढीढ़ी 9वीं ई तथा तृतीय कामिनी साहू 9वीं ई की रही। इसी तरह पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने डॉ सीवी रमन एवं विज्ञान से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर आकर्षक पोस्टर बनाए। इस प्रतियोगिता में प्रथम दामिनी दुर्गा 9वीं ए, द्वितीय दुर्गेश साहू 10वीं ए तथा तृतीय योगिता दीवान 9वीं ई रही। साइंटिफिक रंगोली प्रतियोगिता में जिसमें छात्रों ने रंगों और विज्ञान के तत्वों को जोड़ते हुए सुंदर रंगोली बनाई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निशा मंडले 11वीं डी, द्वितीय डागेश्वरी साहू 9वीं ए तथा तृतीय स्थान पर भावना सोनवानी 9वीं ए रही।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने विज्ञान के प्रति अपनी रुचि और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए प्राचार्य जीआर सिन्हा ने विद्यार्थियों से कहा कि विज्ञान का ज्ञान और जागरूकता समाज की प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति उत्साह और समझ विकसित करना था। प्रतियोगिताओं के निर्णायक पूजा साहू, मधुमति चंद्राकर, तपस्या शर्मा, नोबल ध्रुव एवं भारती यादव रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में विवेक राहटगाओंकर, अनीता साहू, हेमंत खूंटे, आशीष देवांगन, कीर्तन साहू, तुलसी साहू, खोमान लाल चंद्राकर आदि का सहयोग रहा।