निर्वाचक नामावली से संबंधित दावा-आपत्ति करने की अंतिम तिथि 6 जनवरी, अंतिम प्रकाशन 15 को
बालोद, 31 दिसम्बर 2024। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार नगरपालिकाओं और त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन अंतर्गत निर्वाचक नामावली के प्रारंभिक प्रकाशन उपरांत दावा आपत्ति करने की अंतिम तिथि 6 जनवरी निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि जारी आदेश में नगरपालिकाओं और पंचायतों के मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 31 दिसंबर को किया गया। निर्वाचक नामावली उपलब्ध कराने, दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तारीख 6 जनवरी को दोपहर 03 बजे तक किया जाएगा। दावा आपत्ति निराकरण 9 जनवरी किया जाएगा। नगरपालिकाओं और त्रि-स्तरीय पंचायतों के लिए निर्वाचक नामावली प्रारूप क-1 रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिष्ट्रीकरण अधिकारी का दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी और प्रारूप क-1 में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की अंतिम तिथि 11 जनवरी निधारित की गई है। दावा आपत्ति के निराकरण आदेश के विरुद्ध अपील निराकरण आदेश पारित होेने के 5 दिवस के भीतर करना होगा। परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्ररकणों की प्रविष्टि साॅफ्टवेयर में करने, चेकलिस्ट का निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जाँच कराने तथा पीडीएफ मुद्रण हेतु जिला कार्यालय को सौंपने तथा अनुपूरक सूची का मुद्रण कराने और अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्न कराने की अंतिम तिथि 14 जनवरी तक किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को किया जाएगा।