नगरीय निकाय चुनाव, मतदाता सूची के लिए दावा-आपत्ति 6 जनवरी तक

कोण्डागांव, 30 दिसम्बर 2024। राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेशानुसार नगरीय निकायों के आम निर्वाचनहेतु नगरपालिका परिषद कोण्डागांव, नगरपंचायत फरसगांव और केशकाल क्षेत्र अंतर्गत निर्वाचक नामावली से संबंधित दावा आपत्ति लेने का कार्य 31 तारीख से निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जाएगा। नगरपालिका क्षेत्र हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा०) व तहसीलदार, नगरपंचायत क्षेत्र फरसगांव, केशकाल हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा०) केशकाल, फरसगांव एवं तहसीलदार केशकाल, फरसगांव को दावा आपत्ति प्रस्तुत किया जा सकता है। नाम जुड़वाने हेतु प्रस्तुत दावा से संबंधित वार्ड के अंतर्गत दावाकर्ता का नाम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित निर्वाचक नामावली 1 जनवरी की अर्हता तिथि के आधार पर सभी पात्र व्यक्तियों को सम्मिलित किया जाना है। प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने, विलोपित एवं संशोधन करने हेतु 31 जनवरी से 5 जनवरी तक कार्यालयीन दिवस समय प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 5.00 बजे तक एवं अंतिम दावा प्रस्तुत 6 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे तक आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण कर निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को किया जाएगा।