पंचायत चुनाव, मतदाता सूची तैयार करने दावा-आपत्ति 6 जनवरी तक

 

कोंडागांव, 30 दिसंबर 2024। राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत निर्वाचक नामावली से संबंधित दावा आपत्ति लेने का कार्य 31 तारीख से निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय एवं समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय, जनपद पंचायत मुख्यालय में किया जाएगा। उक्त निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने हेतु प्रस्तुत दावा में संबंधित ग्राम पंचायत के अंतर्गत दावाकर्ता का नाम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित निर्वाचक नामावली 1 जनवरी की अर्हता तिथि के आधार पर सभी पात्र व्यक्तियों को सम्मिलित किया जाना है। प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने, विलोपित एवं संशोधन करने हेतु 31 दिसंबर से 5 जनवरी तक कार्यालयीन दिवस समय प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 5.00 बजे तक एवं अंतिम दावा प्रस्तुत करने 6 जनवरी को अपरान्ह 03:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण कर निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को किया जाएगा।