प्रतिभा सम्मान समारोह आज

महासमुंद। जिले के ग्राम पंचायत नर्रा के कर्मचारी प्रकोष्ठ छग मरार पटेल समाज महासंघ के तत्वावधान में रविवार 29 दिसंबर को प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान सह कैरियर गाइडेंस समारोह छग प्रदेश शहीद स्मारक भवन रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। समारोह में समाज के प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। तथा कैरियर गाइडेंस दिया जाएगा। छग को. मरार पटेल समाज महासचिव ने उक्त कार्यक्रम में प्रतिभावान बच्चों, पालकगण एवं जिला समाज प्रमुखों को अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।