प्राक्कचयन परीक्षा का हुआ आयोजन
नारायणपुर, 08 दिसंबर 2024// सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग द्वारा जिले के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए राजीव युवा उत्थान योजना अंतर्गत एस.एस.सी. बैंकिंग, रेल्वे एवं व्यापम आदि प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी हेतु वर्ष 2024-25 में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र नारायणपुर में प्रवेश चयन हेतु प्राक्कचयन परीक्षा पात्र अभ्यर्थियों से 08 दिसम्बर दिन रविवार को समय 10.30 से 1 बजे तक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में सहायक आयुक्त डॉ राजेंद्र सिंह एवं सहायक संचालक तनुजा नाग की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस परीक्षा में जिले के 184 अभ्यर्थी पात्र थ, जिसमें से परीक्षा में 153 अभ्यर्थी उपस्थित थे।