बच्चे को वाहन में बैठाने की बात पर मारपीट
महासमुंद। बसना पुलिस ने टेंट व्यवसायी और उसके दोस्त के साथ मारपीट के मामले में अपराध दर्ज किया है। पुलिस को अरेकेल निवासी टेंट व्यवसायी मोहनदास ने बताया कि 5 जून को रथ यात्रा में उसका टेंट गांव में ही लगा था जिसे निकालने रात करीब 8.30 बजे अपने दोस्त करन सिदार के साथ छोटा हाथी से मोड़ पर पहुंचा था। इसी दौरान मेरा दोस्त पड़ोसी राजेश साव के छोटे बच्चे को गोद में लेकर बैठने वाला था, जिसे देखकर प्रेमसागर साव ने मेरे भतीजे को क्यों बिठा रहे हो कहकर उनसे और दोस्त के साथ मारपीट की। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।