खुशखबरी, आरडीए फ्लैट्स पर 50, कमार्शियल पर 30 प्रतिशत की देगी छूट

रायपुर 24 नवंबर 2024। रायपुर विकास प्राधिकरण ने मध्यवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए बकाया राशि के भुगतान पर शानदार छूट का प्रस्ताव रखा है। इस प्रस्ताव के तहत यदि बकायादार एकमुश्त भुगतान करते हैं, तो उन्हें आवासीय योजनाओं में 50 फीसदी और व्यावसायिक योजनाओं में 30 फीसदी की विशेष छूट मिलेगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित किए गए फ्लैट्स पर रखरखाव और जलकर के सरचार्ज पर भी 100 फीसदी की छूट दी जाएगी। यह प्रस्ताव 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगा, जिससे कई बकायादारों को फायदा हो सकता है। यह निर्णय रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और आवास व पर्यावरण सचिव अंकित आनंद की अध्यक्षता में आयोजित संचालक मंडल की बैठक में लिया गया। इस बैठक में रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रतीक जैन, वित्त विभाग की विशेष सचिव शीतल सारस्वत, नगर और ग्राम निवेश संचालनालय के अपर संचालक संदीप बागंडे सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। संचालक मंडल की बैठक में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। 2007 में न्यूनतम आय वर्ग के लिए आवंटित किए गए फ्लैट्स, जिन्हें बाद में विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिया गया था, उन्हें अब पुनः मूल आवंटियों को बहाल किया जाएगा। इस योजना के तहत, जिन फ्लैट्स की बकाया राशि लंबित है, उनके आवंटन को बहाल करने के लिए बकाया राशि पर 12% सरचार्ज के साथ एकमुश्त भुगतान करने पर फ्लैट्स पुनः आवंटित किए जाएंगे।