एक ही परिवार के तीन लोग हादसे का शिकार, पिता की मौत, बेटे घायल
कबीरधाम 24 नवंबर 2024। एक ही परिवार के तीन लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिसमें से एक की मौत हो गई तो वहीं दो लोग घायल है। जानकारी के अनुसार, हेमदास अपने दोनों बेटों के साथ खेत से घर लौट रहे थे। इस दौरान नई मंडी के पास कंटेनर को ओवरटेक करते समय सामने से आ रही बाइक से उनकी मोटर साइकिल टकरा गई। जिससे तीनों गिर गए। हेमदास पीछे से आ रहे कंटेनर के पहिए की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, उसके दोनों बेटे बाल-बाल बच गए। उन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया, जहां उनका ठीक बताई जा रही है।