मतदान केन्द्रों में मनाया गया 100 प्रतिशत मतदान मेरा अधिकार पर्व

दिव्यांग, वरिष्ठ जन, महिलाएं, युवा मतदाता हुए शामिल
अनुपपुर । लोकतंत्र के महात्यौहार चुनाव का पर्व देश का गर्व के तहत शहडोल संभाग सहित अनूपपुर जिले में भी 100 प्रतिशत मतदान-मेरा अधिकार पर्व मतदाताओं में उल्लास, उमंग भरने के उद्देष्य से आयोजित किया गया। शहडोल 12 (अ.ज.जा.) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदान 19 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नोडल अधिकारी स्वीप तन्मय वशिष्ठ शर्मा के दिशा निर्देशन में मतदान केन्द्रवार कार्यक्रम आयोजित किए गए। एक स्थान पर एक से अधिक मतदान केन्द्र होने पर संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नोडल अधिकारी स्वीप तन्मय वशिष्ठ शर्मा तथा सहायक कलेक्टर श्री महिपाल सिंह गुर्जर के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई तथा कन्या उ.मा.वि. तथा उत्कृष्ट विद्यालय में उमंग व उल्लास के साथ मतदाताओं को मतदान दिवस 19 अप्रैल को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए रंगोली, कठपुतली नृत्य तथा मतदाता शपथ के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मतदाताओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। जिले के विकासखण्ड अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ के मतदान केन्द्रों में दीप प्रज्ज्वलन तथा रंगोली आदि माध्यम से मतदाताओं को 100 प्रतिशत वोट के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में अनुविभागीय दण्डाधिकारियों, कार्यपालिक दण्डाधिकारियों, जनपद पंचायतों के सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ तथा शासकीय सेवकों ने मतदाताओं के साथ मतदाता जागरूकता की अलख जगाई।