बस्तर ओलंपिक : कलेक्टर ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश

नारायणपुर, 07 नवम्बर 2024। छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिले में बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जाना है। विकासखण्ड स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2024 खेल प्रतियोगिता विकासखण्ड नारायणपुर के प्रतिभागियों के लिए 09 से 11 नवम्बर तक एवं विकासखण्ड ओरछा के प्रतिभागियों के लिए 14 से 16 नवंबर तक जिला मुख्यालय नारायणपुर के क्रीड़ा परिसर मैदान परेड ग्राउंड, ऑफिसर्स क्लब, विश्वदीप्ती स्कूल बंगलापारा, फुटबाल ग्राउंड बंगलापारा में आयोजित किया जाएगा। उक्त आयोजन में खिलाड़ियों की सुविधा हेतु विकासखण्ड स्तरीय बस्तर ओलंपिक आयोजन हेतु अलग अलग तिथियां निर्धारित की गई है, जिसमें बस्तर ओलंपिक 2024 हेतु ऑनलाईन ऑफलाईन माध्यम से पंजीकृत खिलाड़ी सम्मिलित होंगे।
कलेक्टर बिपिन मांझी ने बस्तर ओलंपिक 2024 के सफल संचालन हेतु जिला कार्यालय में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक ंसहभागिता देने निर्देशित किया। उन्होंने मैदानों की तैयारियां, छाया पेयजल, खिलाड़ियों को ठहराने, परिवहन व्यवस्था, भोजन नाश्ता, जर्सी ट्रेकसू आदि व्यवस्थाओं की जानकारी लिया। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मैदान में खेल के दौरान खिलाड़ियों को किसी प्रकार की स्वास्थ्य खराब होने पर उसकी उपचार के लिए स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देशित किये।
जिला स्तरीय आयोजन 19 से 21 नंबवर 2024 की तिथि निर्धारित की गई है। आयोजन के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु खिलाड़ियों तक आयोजन तिथि की सूचना प्रसारित करने एवं आयोजन स्थल में उपस्थित करना एवं वापिस ले जाने की जिम्मेदारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत नारायणपुर एवं ओरछा तथा समन्वय हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया है। भोजन एवं स्वल्पाहार व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर एवं ओरछा तथा समन्वय हेतु जिला खाद्य अधिकारी, आवास व्यवस्था सहायक आयुक्त अदिवासी विकास विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी, टेंट एवं संबंधित अन्य व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर एवं ओरछा, जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग, खेल मैदान की तैयारी सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं जिला शिक्षा कार्यालय तथा जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग, खिलाड़ियों का खेल प्रतियोगिता हेतु उपस्थिति, फिक्सर तैयार करना, खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराना, दस्तावेजों का संधारण हेतु पर्याप्त कर्मचारियों का ड्यूटी लगाना एवं समन्वय कराना खण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड नारायणपुर एवं ओरछा, जिला शिक्षा अधिकारी, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग, प्रतियोगिता विभिन्न स्थानों में आयोजित होगी। आयोजन के दौरान दस्तावेजों के आदान-प्रदान एवं अन्य कार्यों हेतु भृत्यों का ड्यूटी लगाना सहायक आयुक्त अदिवासी विकास विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी तथा खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग, एम्बुलेंस सहित आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था युख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता व्यवस्था मुख्य नगरपालिका परिषद, स्थानीय यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु रक्षित निरीक्षक एवं रक्षित केन्द्र कुम्हारपारा को दायित्व सौंपा गया है।
बैठक में अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, खेल अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, सहायक आयुक्त राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी लखनलाल धनेलिया सहित खेल प्रशिक्षक मौजूद थे।