आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महिला खो खो प्रतियोगिता का आयोजन

नारायणपुर, 07 नवम्बर 2024// छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में सेक्टर स्तरीय महिला खो खो प्रतियोगिता 06 से 07 नवम्बर तक आयोजित किया गया था, जिसमें शासकीय महाविद्यालय नारायणपुर, कांकेर, जगदलपुर, कोण्डागांव, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, धनोरा के लगभग 144 महिला खिलाड़ियों के द्वारा सहभागिता लिया गया। सेक्टर स्तरीय महिला खो खो प्रतियोगिता जनभागीदारी व अध्यक्ष नरेन्द्र मेश्राम, प्राचार्य डॉ. एस.आर.कुजांम, आईक्यूएसी के प्रभारी आर के यादव, पर्यवेक्षक क्रीड़ा अधिकारी नीरज कुमार पटेल, खेल संचालक बस्तर विस्भर लाल केंवट, वरिष्ठ क्रीडा अधिकारी डॉ. एन. के. सिंग के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में फाइनल मैच शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर व शासकीय कन्या महाविद्यालय कांकेर के मध्य खेला गया, जिसमें 2-3 से विजेता शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर व उपविजेता शासकीय कन्या महाविद्यालय कांकेर रहा। इसके बाद चयन ट्रायल मैच खेला गया और प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया। जो कि राज्य व अन्तर वि.वि. स्तरीय प्रतियोगिता में शहीद महेन्द्र कर्मा वि.वि का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। अंतिम क्षणों में मुख्य अतिथि आई. क्यु. ए. सी सदस्य बी. आर. सिंग व प्राचार्य महोदय, आर के यादव, सुमित श्रीवास्तव के द्वारा खिलाडियों को प्रमाण पत्र और मोमेन्टों प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि व प्राचार्य महोदय द्वारा के द्वारा इनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। अंतिम कड़ी में कार्यक्रम सचिव क्रीड़ा अधिकारी श्री सावन कुमार पडोटी के द्वारा उपस्थित खिलाडियों का, महाविद्यालय स्टॉफ, प्रभारी, क्रीड़ा अधिकारी व अन्य सहयोगी स्टॉफ का आभार व्यक्त कर प्राचार्य महोदय से अनुमति प्रदान कर कार्यक्रम का समापन की घोषणा किया गया।