राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, 110 पदों पर होगी भर्ती
भोपाल 13 अक्टूबर 2024। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) अगले सप्ताह से राज्य सेवा मुख्य परीक्षा आयोजित करने वाला है, जिसमें आवेदन की प्रक्रिया पूरा हो चुकी है। अब अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं, जो 19 अक्टूबर तक डाउनलोट किए जा सकेंगे। परीक्षा के संबंध में आयोग ने गाइडलाइन भी जारी की है। आयोग के मुताबिक दस जिलों में परीक्षा रखी गई है। सरकारी कॉलेजों को केंद्र बनाया है। गाइडलाइन के आधार पर अभ्यर्थियों को घंटे भर पहले केंद्रों पर पहुंचना होगा। जून में आयोग ने 110 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा करवाई थी, जिसमें 1 लाख 83 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। महीने भर बाद 20 जुलाई को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया है। इसमें मुख्य भाग में 2275 और प्रावधिक भाग में 553 अभ्यर्थियों को रखा है। मुख्य परीक्षा के लिए कुल 3328 अभ्यर्थियों का चयन किया। अब 21 से 26 अक्टूबर के बीच मुख्य परीक्षा रखी गई है। सामान्य अध्ययन के चार, सामान्य हिन्दी व व्याकरण और हिन्दी निबंध का एक-एक पेपर होगा। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे का सत्र रखा है। इंदौर, भोपाल, रतलाम, ग्वालियर, सतना, सागर, शहडोल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बड़वानी जिले में होगी। अधिकारियों के मुताबिक अभ्यर्थी अपने
राज्य सेवा परीक्षा 2024 का विज्ञापन दिसंबर 2023 में जारी हुआ था। उस दौरान सिर्फ 60 पद निकाले गए थे। कम पद होने के चलते अभ्यर्थी नाराज थे। उन्होंने पद बढ़ाने के लिए कई बार प्रदर्शन भी किए थे। उसके बाद आयोग ने 50 पद बढ़कर 110 पद किए थे। इसमें एसडीएम, उपपुलिस अधीक्षक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, वाणिज्य कर निरीक्षक, आबकारी उप निरीक्षक शामिल है।
