महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी, सौरभ चंद्राकर को भारत लाने दिल्ली पहुंची टीम
रायपुर 13 अक्टूबर 2024। महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी केस के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद प्रत्यर्पण के लिए पुलिस की एक टीम डोजियर लेकर दिल्ली पहुंच गई है। ये टीम केन्द्रीय गृह मंत्रालय, और विदेश मंत्रालय को सहयोग कर रही है, ताकि सौरभ का जल्द से जल्द प्रत्यर्पण हो सके। अफसरों का मानना है कि सौरभ के प्रत्यर्पण में दो से तीन महीने का समय लग सकता है। दुबई कोर्ट में इसके लिए याचिका दाखिल की जा रही है। डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम डोजियर लेकर दिल्ली भेजी गई है। राज्य पुलिस के अफसर केन्द्रीय गृह मंत्रालय को सौरभ से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। यूएई का बिजनेसमैन होने की वजह से सौरभ चंद्राकर को यहां लाने के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है। चूंकि यूएई के भारत से अच्छे रिश्ते हैं। इसलिए माना जा रहा है कि सौरभ का प्रत्यर्पण हो जाएगा। सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद उसके सहयोगी रवि उप्पल की गिरफ्तारी भी जल्द हो सकती है। सूत्रों ने दावा किया है कि जल्द ही रवि उप्पल भी पकड़ा जाएगा। उसकी पूरी जानकारी जुटा ली गई है।
