भगवान जगन्नाथ का महाप्रसाद नि:शुल्क देगी सरकार
भुवनेश्वर 13 अक्टूबर 2024। ओडिशा सरकार जल्द ही जगन्नाथ मंदिर में आने वाले भक्तों को मुफ्त महाप्रसाद देने की योजना बना रही है, इसकी जानकारी ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने दी। रविवार को इस घोषणा के दौरान मंत्री ने बताया कि इस पहल के लिए प्रक्रिया तैयार की जा रही है और इसे पवित्र कार्तिक महीने के बाद शुरू किया जाएगा.। उन्होंने कुछ भक्तों से इस नेक काम में सहयोग करने का आग्रह भी किया, क्योंकि इस योजना से सरकार पर प्रति वर्ष 14-15 करोड़ का खर्च आएगा। मंत्री ने कहा, हम इस उद्देश्य के लिए हर साल लगभग 14-15 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित कर रहे हैं। भक्तों ने इस नेक कार्य में सरकार की मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाया है।
