गैंगस्टर अमन को प्रोटेक्शन वारंट पर झारखंड से लाने टीम रवाना
रायपुर 13 अक्टूबर 2024 । झारखंड के गिरिडीह जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू को प्रोटेक्शन वारंट के तहत राजधानी लाया जा रहा है। अमन साहू पर कई कारोबारियों से वसूली और तीन माह पहले रायपुर में तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक कारोबारी के दफ्तर के बाहर फायरिंग करने का आरोप हैं, जिसके चलते पुलिस उसे लाकर आगे की जांच करेगी।
जानकरी के मुताबिक क्राईम ब्रांच की 10 सदस्यीय टीम झारखंड से रायपुर के लिए रवाना हो चुकी है। अमन साहू को यहां तक सुरक्षित लाने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। क्राईम ब्रांच टीम समेत झारखंड पुलिस के 30 अधिकारी बंदूक से लैस जवान अमन को रायपुर ला रहें है। गौरतलब है कि अमन साहू को प्रोटेक्शन वारंट में रायपुर लाने स्थानीय पुलिस कोर्ट से कई बार प्रोटेक्शन वारंट हासिल कर चुकी है, लेकिन अब तक अमन को रायपुर नहीं लाया जा सका था।
