आतिशी के बंगले को लेकर बीजेपी और आप में घमासान

नई दिल्ली 10 अक्टूबर 2024। दिल्ली में इन दिनों बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच ‘बंगले’ को लेकर बवाल मचा हुआ है. आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है कि सीएम आतिशी को उनके बंगले से जबरन निकलवा दिया गया, तो वहीं बीजेपी कह रही है कि आतिशी ने बंगले में जाने के लिए नियमों का पालन नहीं किया. इन सबके बीच आम आदमी पार्टी ने सीएम आतिशी की एक नई तस्वीर जारी करते हुए बीजेपी पर एक बार फिर हमला बोला है. इस तस्वीर में सीएम आतिशी पैक किए गए सामान के बीच एक फाइल पर हस्ताक्षर करते हुए देखी जा सकती हैं. तस्वीर में नजर आ रहा है कि कमरे में सामान से भरे कार्टन रखे गए हैं और उनके बीच एक सोफा रखा हुआ है जिसमें बैठकर सीएम आतिशी फाइलों पर हस्ताक्षर कर रही हैं. सामान से भरे कई कार्टन आतिशी के चारों तरफ रखे हुए हैं.