हाइवे पर 3 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग
लखनऊ 10 अक्टूबर 2024। लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर स्थित एक तीन मंजिला इमारत में आज सोमवार को भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तुरंत रवाना की गईं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग अचानक लगी और देखते ही देखते पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. गाड़ियों के सर्विस सेंटर और टायर शोरूम में रखे उपकरण और सामग्री आग की वजह से पूरी तरह जलकर खाक हो गए. जिम में भी आग की वजह से भारी नुकसान पहुंचा है।
