मां बम्लेश्वरी मंदिर में भीड़, महिला की मौत
डोंगरगढ़ 6 अक्टूबर 2024। शारदीय नवरात्रि मां बम्लेश्वरी मंदिर में श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़े हैं। भीड़ ज्यादा होने की वजह से लोगों को मुशि्कल भी हो रही है। बीती रात एक महिला श्रद्धालु की अचानक मौत हो गई। मृतक महिला का नाम सोनल साहू बताया गया है, जो धमतरी की रहने वाली थीं। एडिशनल एसपी राहुदेव शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। भीड़ में हालत बिगड़ने के बाद महिला को इलाज के लिए डोंगरगढ़ के अस्पताल लाया गया, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। मां बम्लेश्वरी मंदिर में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं से यह अपील की गई है कि बुजुर्ग, बच्चों, माताओं एवं दिव्यांगजनों को पहले जाने दें और भीड़ अधिक होने के कारण व्यवस्था बनाए रखने में सभी सहयोग करें। श्रद्धालुओं एवं पदयात्रियों की सुविधा, स्वास्थ्य एवं विश्राम के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी सहयोग करें।
