होम Uncategorized ठगी करने वाली पूर्व महिला अधिकारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ठगी करने वाली पूर्व महिला अधिकारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

78
0

बलौदाबाजार।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर बेरोजगारों को सरकारी नौकरी का सपना दिखाकर मोटी रकम लेकर ठगी करने वाली पूर्व महिला अधिकारी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बलौदाबाजार जिले सहित प्रदेश के अन्य जिलों के लगभग 200 बेरोजगारों से करीब 20 करोड़ रुपए की ठगी की है। पीड़ितों की शिकायत के बाद बलौदाबाजार पुलिस पिछले 5 महीने से तलाश कर रही थी।

इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि महिला बलौदाबाजार स्थित निवास में पहुंची। जिसके बाद पुलिस की टीम ने महिला को दबोच लिया। रात में गिरफ्तारी के बाद ज्यूडिशियल रिमांड पर मेवा चोपड़ा को रायपुर भेजी गई।

बता दें कि आरोपी महिला पूर्व में महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक के पद पर पदस्थ थे। इस दौरान महिला ने सरकारी विभागों में नौकरी का झांसा देकर प्रदेश के कई बेरोजारों से ठगी। शिकायत के बाद पुलिस ने महिला समेत कुल 6 लोागें के खिलाफ केस दर्ज किए हैं।

पिछला लेखअलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के खाते को अलीगढ़ नगर निगम ने किया सीज
अगला लेखमहाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने संगठन महासचिव से मिलकर की पद छोड़न की पेशकश

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here