होम Uncategorized हर्ष इलेवन व सिटी क्लब के बीच खेला गया NPL क्रिकेट का...

हर्ष इलेवन व सिटी क्लब के बीच खेला गया NPL क्रिकेट का फाइनल मुकाबला

133
0

नगरी: श्रृंगी ऋषि खेल मैदान में नगरी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगीता का आयोजन किया गया। IPL की तर्ज पर खेले गये इस प्रतियोगीता में 10 टीमें ने भाग लिया फाईनल मुकाबला हर्ष इलेवन व सिटी क्लब के बीच खेला गया। 23 दिसम्बर को खेले गए फाईनल मुकाबले में हर्ष इलेवन ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

आयोजक समिति न्यू स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब नगरी के अध्यक्ष राजा पवार व उपाध्यक्ष बिल्लु कोठारी ने बताया कि स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं को बढ़ावा देने, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
टूर्नामेंट के समापन के मुख्य अतिथि थे। जिला पंचायत सदस्य धमतरी खूब लाल ध्रुव, अध्यक्षता आराधना नागेंद्र शुक्ला, विशेष अतिथि बलजीत छाबड़ा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष।

पिछला लेखगांव की एक परिवार द्वारा सरकारी जमीन पर दबंग तरीके से किया गया कब्जा
अगला लेख27 दिसम्बर को जांजगीर-चांपा और बिरगांव के दौरे पर रहेंगे सीएम बघेल

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here