होम Uncategorized विदाई मैच में पोडोलस्की ने जर्मनी को दिलवाई जीत

विदाई मैच में पोडोलस्की ने जर्मनी को दिलवाई जीत

393
0

डॉर्टमंड। इंग्लैंड के खिलाफ मैत्री फुटबॉल मैच में निर्णायक गोल दागने वाले लुकास पोडोलस्की की अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से विदाई शानदार रही।

अपने अंतिम मैच में उनके द्वारा किए गए गोल की मदद से जर्मनी ने इंग्लैंड को मैत्री मैच में 1-0 से हरा दिया।

सितारा स्ट्राइकर पोडोलस्की ने अपने 13 साल के अन्तरराष्ट्रीय कॅरियर में 130 मैच खेले हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना 49वां गोल दागा जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ।

पोडोलस्की ने 69वें मिनट में गोल किया और इसके बाद खेल समाप्त होने से छह मिनट पहले जब वह मैदान से बाहर आए तो दर्शकों ने करतल ध्वनि से उनका अभिवादन किया।

पोडोलस्की ने कहा-जिस तरह से जर्मनी के लिए मेरे करियर का अंत हुआ वह किसी फिल्म जैसा था। ईश्वर ने मेरा बायां पैर मजबूत बनाया जिसका मैंने मैच में उपयोग किया। मुझे अपने पिछले 13 साल के करियर पर गर्व है। यह शानदार मैच था, इसका परिणाम शानदार रहा और मैंने शानदार तरीके से अलविदा कहा।

पोडोलस्की ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू धरती पर 1987 के बाद पहली जीत में अपनी विश्व चैंपियन टीम की अगुआई भी की।

पिछला लेखकिसी भी समय परमाणु परीक्षण करेगा उत्तर कोरिया
अगला लेखशशांक ने टाला इस्तीफे का फैसला, फिलहाल आईसीसी चेयरमैन बने रहेंगे मनोहर

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here