होम Uncategorized भारतीय गेंदबाजों ने शुरूआती सफलता हासिल करते हुए उसके पांच खिलाडि़यों को...

भारतीय गेंदबाजों ने शुरूआती सफलता हासिल करते हुए उसके पांच खिलाडि़यों को आउट कर दिया

454
0

धर्मशाला में खेले जा रहे चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्‍ट मैच के तीसरे दिन आस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने शुरूआती सफलता हासिल करते हुए उसके पांच खिलाडि़यों को आउट कर दिया। उमेश यादव ने रेनशॉ और वार्नर के विकेट लिये तो वहीं भुवनेश कुमार ने आस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान स्‍टीवन स्मिथ को पवेलियन भेजा। चायकाल तक आस्‍ट्रेलिया ने पांच विकेट खोकर 92 रन बना लिए थे।
इससे पहले भारत की पूरी टीम 332 रन बनाकर आउट हो गई। पहली पारी के आधार पर भारत ने 32 रन की बढ़त हासिल की। के एल राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा और रविन्‍द्र जडेजा ने अर्द्धशतक लगाकर भारत को बढ़त दिलाई। आस्‍ट्रेलिया की ओर से लिओन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्‍होंने भारत के पांच खिलाडि़यों को आउट किया। आस्‍ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में तीन सौ रन बनाए थे। चार मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमों ने एक-एक मैच में जीत हासिल की है जबकि एक मैच ड्रा रहा।

पिछला लेखभारत-अमरीका के आपसी संबंधों में महत्‍वपूर्ण बदलाव आने से दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे: सरना
अगला लेखसरकार फिल्‍म प्रमाणन की समूची प्रक्रिया पर फिर विचार करेगी: वेंकैया

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here