
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को एक पत्र लिखकर मजार-ए-शरीफ हमले की निंदा की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के सख्त रवैये के अनुरूप अफगानिस्तान को पूरी मदद और सहयोग की पेशकश की है।
मजार-ए-शरीफ में हुए आतंकी हमले में 140 अधिक लोगों की मौत हो गई थी। पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि अफगानिस्तान इस हमले से सुरक्षा बल जल्द ही उबर जाएंगे और अफगानिस्तान की एकता, शांति, सुरक्षा, स्थायित्व और संपन्नता सुनिश्चित करने में मदद करेंगे।
