
13 भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमति शाह की बैठक, विकास और पारदर्शी शासन को लेकर चर्चा
भाजपा शासित राज्यों के मु्ख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रविवार को दिल्ली में बैठक हुई। सुशासन और विकास के मुद्दे पर सरकार द्वारा सर्वाधिक बल दिए जाने के तहत भाजपा शासित 13 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और संगठन के शीर्ष नेताओं के साथ इस बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे। बैठक में समाज के गरीब तबके पर जोर देते हुए विकास का एजेंडा सुनिश्चित करने पर विमर्श हुआ। ऐसी ही एक बैठक पिछले साल अगस्त में बुलाई गई थी।
