होम देश असम के एक स्कूल में विस्फोट से सीमा पर फिर तनाव

असम के एक स्कूल में विस्फोट से सीमा पर फिर तनाव

88
0

गोवाहाटी (एजेंसी)। असम के एक स्कूल में विस्फोट से असम-मिजोरम सीमा पर फिर तनाव पैदा हो गया है. असम-मिजोरम सीमा पर शांति बहाल होने के कुछ दिनों बाद यह घटना सामने आई है. अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार रात को मिजोरम की सीमा के पास असम में एक स्कूल के अंदर विस्फोट कर दिया. यह घटना असम में कुछ नागरिक संगठनों द्वारा लगाए गए एक सप्ताह से अधिक समय से चली आ रही आर्थिक नाकेबंदी के बाद सीमा पर शांति बहाल होने के कुछ दिनों बाद हुई है.

पिछला लेखसरकार अगले साल खत्म कर सकती है फ्यूल सब्सिडी
अगला लेखपाकिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के झटके

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here