
पूरे देश में तीन दिन के लॉकडाउन का एलान
न्यूजीलैंड में 6 महीने के बाद कोरोना का पहला मामला सामने आया है. कोरोना के इस केस के सामने आने के बाद न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डन ने पूरे देश में तीन दिन के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. कोरोना का यह मामला न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में मंगलवार को सामने आया. जिसके बाद पूरे देश भर में तीन दिन के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया. आशंका लगाई जा रही है कि ऑकलैंड में मिला यह मामला कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का हो सकता है.
