
मियामी. अमेरिका में ‘इयान’ एक बेहद खतरनाक श्रेणी चार का तूफान बन गया है जो फ्लोरिडा के पश्चिमी तट के पास पहुंचने वाला है। मियामी में यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर ने बुधवार को कहा कि ‘इयान’ के प्रभाव से हवा करीब 220 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चल रही है। उसने कहा कि ‘इयान’ वर्तमान में नेपल्स, फ्लोरिडा से लगभग 125 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है।घनी आबादी वाले गल्फ कोस्ट के बोनिता बीच से ताम्पा बे के क्षेत्र के लिए संभावित तूफान की चेतावनी दी गई है।
