होम विदेश नासा ने अंतरिक्ष से ली टोक्यो ओलंपिक में लाइटिंग की तस्वीर

नासा ने अंतरिक्ष से ली टोक्यो ओलंपिक में लाइटिंग की तस्वीर

93
0

टोक्यो (एजेंसी)। नासा ने बीते दिन एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जो अब तेजी से वायरल होते दिख रही है. दरअसल, नासा ने टोक्यो की रात के दौरान एक तस्वीर को शेयर किया है. जानकारी के मुताबिक, ये तस्वीर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के विंटेज पॉइन्ट से ली गई है. इस तस्वीर में ओलंपिक खेलों के चलते टोक्यो बेहद शानदार तरीके से चमकते हुए दिखाई दे रहा है. अमेरिकी एजेंसी के मुताबिक, इस तस्वीर को आईएसएस पर सवार अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा ली गई है जिसमें शेन किम्ब्रू भी शामिल हैं. बता दें, कोरोना महामारी के चलते एक साल की देरी के बाद जापान में खेल का आयोजन किया गया है.
अंतरिक्ष से ली गई तस्वीर
नासा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ओलंपिक रात को रोशन करता है. नासा के मुताबिक, ये तस्वीर शेन किम्ब्रू ने ली है. बता दें, वो इस वक्त अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में नासा स्पेसएक्स क्रू-2 मिशन के कमांडर हैं.

पिछला लेखकुएं की खुदाई में मिला दुनिया का सबसे बड़ा नीलम, 7.5 अरब रुपए है कीमत
अगला लेखप्री-क्वार्टर फाइनल में हारीं मैरीकॉम

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here