होम विदेश दुनिया में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक

दुनिया में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक

100
0

126 देशों में बढऩे लगे मामले
दुनियाभर के कई देशों में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. 126 देशों में कोरोना के मामले एक बार फिर बढऩे लगे हैं. दुनिया के 33 देश ऐसे हैं जहां दो हफ्तों में कोरोना केस दोगुने हो गए. इन 33 देशों में 100 फीसदी से ज्यादा कोरोना केस में बढ़ोतरी हुई है. जबकि अन्य 30 देशों में एक हफ्ते में 50-90 फीसदी मामलों की बढ़ोतरी हुई है.
नीदरलैंड्स में पिछले 7 दिनों में सबसे ज्यादा कोरोना केस 299 फीसदी बढ़े हैं. अमेरिका में एक हफ्ते में 69 फीसदी केस बढ़ गए. इंडोनेशिया में पिछले 7 दिन में 44 फीसदी केस बढ़े हैं. थाइलैंड में इसी समय में 47 फीसदी और इंग्लैंड में 33 फीसदी केस महज 7 दिनों में बढ़ गए. इन देशों में कोरोना के केस बढऩे का सिर्फ एक कारण है कि लोगों ने कोरोना नियमों का पालन नहीं किया. (एजेंसी)।

पिछला लेखमजबूत हड्डियों के लिए जरूरी हैं कई पोषक तत्व
अगला लेखमुख्यमंत्री का ऐलान- किसानों को बिजली बिल पर हर माह मिलेगी 1000 रुपये की सब्सिडी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here