होम विदेश इजरायल ने शुरू किया कोविड टीके की बूस्टार खुराक देना

इजरायल ने शुरू किया कोविड टीके की बूस्टार खुराक देना

69
0

इजराइली स्वास्थ्य प्राधिकारों ने 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को शुक्रवार से कोविड-19 टीके की ‘बूस्टर’ खुराक देना शुरू किया है. इसका उद्देश्य हाल में संक्रमण के मामलों में तेजी से हुई वृद्धि को रोकना है. टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों को यह बूस्टर खुराक दी जा रही है. इजराइली प्रधान मंत्री नफ्ताली बेनेट ने गुरूवार को यह घोषणा की और इस तरह इजराइल अपने नागरिकों को व्यापक स्तर पर पश्चिमी टीके की तीसरी खुराक देने वाला पहला देश हो गया है. बेनेट ने शुक्रवार को इस अभियान की शुरूआत पर कहा, ”इजराइल 60 वर्ष और इससे अधिक आयु के लोगों को तीसरी खुराक देने की दिशा में अग्रणी है.” देश की 57 प्रतिशत आबादी को फाइजर/बायोएनटेक टीके की दोनों खुराक लग चुकी है और 40 वर्ष से अधिक आयु के 80 प्रतिशत से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है.

पिछला लेख… तो और जानलेवा हो सकता है डेल्टा वेरिएंट
अगला लेखइंग्लैंड के लिए बेहद कठिन चुनौती है भारत

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here