
‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ ने 100 करोड़ रुपए की कमाई भारत में कर ली है। इतना धन कमाने में इस फिल्म को 14 दिन लगे।
यह साल की चौथी फिल्म है जिसने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा धंधा भारत में किया है। इससे पहले ‘रईस’, ‘काबिल’ और ‘जाॅली एलएलबी 2’ इस क्लब में एंट्री ले चुकी हैं।
गुरुवार को इसने 2.05 करोड़ रुपए कमाए। अब इसकी कुल कमाई 100.74 करोड़ रुपए हो गई है। दो हफ्ते इसे रिलीज हुए हो गए हैं। इसने पिछले हफ्ते रिलीज हुई किसी फिल्म को टिकने नहीं दिया। एकमात्र ‘ट्रैप्ड’ ही थी जिसने 300 स्क्रीन्स के सहारे लगभग 2.25 करोड़ रुपए हफ्तेभर में कमाए।
यह पहले संस्करण ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ से काफी आगे निकल चुकी है। ‘हम्प्टी…’ की कुल कमाई 78 करोड़ रुपए रही थी।
35 करोड़ रुपए में यह दूसरी फिल्म बन गई थी। प्रचार में 15 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। 50 करोड़ रुपए लागत तो शुरुआती चार दिन में ही बाहर आ गई थी।
बता दें कि वरुण धवन और आलिया भट्ट की इस फिल्म को साल की तीसरी बड़ी ओपनिंग मिली थी। पहले दिन इससे ज्यादा सिर्फ ‘रईस'(20.42 करोड़) और ‘जाॅली एलएलबी 2′(13.2 करोड़) ने ही 2017 में कमाया। फिल्म अच्छी है और इसे माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला।
