होम छत्तीसगढ़ जिला जेल में कैदी की आत्महत्या का मामला, लापरवाही करने वाले दो...

जिला जेल में कैदी की आत्महत्या का मामला, लापरवाही करने वाले दो जेल प्रहरी निलंबित

117
0

कवर्धा। जिला जेल में 15 फरवरी को हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी ज्ञान सिंह ने अपने गमछा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में दो जेल प्रहरियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

दोपहर को हुई इस घटना ने सभी को आश्चर्य में डाल दिया। इस बीच जेल प्रबन्धन पर लापरवाही का भी आरोप लगा क्योंकि दोपहर में इस प्रकार की घटना होना व किसी को जानकारी तक न होना जांच का विषय था, जिसके बाद कलेक्टर रमेश शर्मा ने दंडाधिकारी जांच का आदेश देते हुए एसडीएम विनय सोनी को मामले की जांच का जिम्मा भी सौंपा। जांच के बाद निलंबन कार्रवाई की गई है।

जेल अधीक्षक योगेश बंजारे ने बताया कि गणेश प्रताप सिंह व प्रीतम सिंह नेताम को निलंबित किया गया है। मामले की जांच जारी है। प्रथम दृष्टया में प्रहरियों की लापरवाही पर यह कार्रवाई की गई है।

पिछला लेखसीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल को उनकी पुण्यतिथि पर किया नमन
अगला लेखसभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राहत

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here